राष्ट्रीय

करतारपुर कॉरिडोर खुला : जाने से पहले जरूर पढ़ें ये नए बदलाव

सिखों के पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को आज से खोल दिया गया है। एक तरफ गुरुपर्व आने वाला है और भारत सरकार के इस फैसले से सिख संगत में खुशी की लहर है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते ये कॉरिडोर 16 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था। अब पूरे 1 साल 8 महीनों के बाद भारत के गृह मंत्रालय ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दी है।

करतारपुर जाने के लिए ये जरूरी बातें

  • कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज अनिवार्य
  • RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी
  • RT-PCR रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी ना हो
  • कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा
  • वीजा फ्री यात्रा के लिए 10 दिन पहले आवेदन करना होगा
  • 7 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते
  • 11 हजार रुपए से ज्यादा पैसे नहीं रख सकते
  • सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक करतारपुर कॉरिडोर खुला रहेगा

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक prakashpurb550.mha.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • सबसे पहले अपनी राष्ट्रीयता इंडियन लिखनी होगी।
  • जिस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करनी होगी।
  • इसके बाद पासपोर्ट और बाकी डिटेल निर्देशानुसार भरनी होंगी।
  • फॉर्म भरते समय अपने पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट की फ्रंट-बैक फोटो की पीडीएफ फाइल बनाकर रखें, ये अपलोड करनी होगी।
  • सभी कॉलम भरने के बाद सब्मिट कर दीजिएगा।
  • इसके बाद आपके घर पुलिस वैरिफिकेशन के लिए आएगी, उस समय आपको अपलोड किए गए फॉर्म की कॉपी के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी देनी होगी।
  • यात्रा से 4 दिन पहले आपको कन्फर्मेशन का मैसेज और मेल मिल जाएगा।

2019 में हुआ था करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन

बता दें कि करतापुर कॉरिडोर करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर के बनने से भारत में डेरा बाबा नानक और पाकिस्‍तान में मौजूद गुरुद्वारा दरबार साहिब सीधे जुड़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर 2019 को इसका उद्घाटन किया था। कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था और अब इस तीर्थस्थल को करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर से खोला गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button