ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत; 6 घायल

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक इलेक्ट्रिक बस ने शनिवार को यहां दक्षिणी रोहिणी में एक दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा अवंतिका में विश्राम चौक के पास हुआ। बस ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर एक ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद बस ने सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है। देखें CCTV फुटेज…

आज की अन्य खबरें…

कोच्चि में भारतीय नौसेना के एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश, एक की मौत; 1 गंभीर घायल

कोच्चि में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। भारतीय नौसेना का चेतक हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई। एक अन्य अधिकारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ है। फिलहाल, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं; देखें VIDEO

नई दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बवाना के जी. ब्लॉक स्थित कारखाने में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। देखें VIDEO…

संबंधित खबरें...

Back to top button