क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs BAN : किंग कोहली ने शतक बनाकर दिलाई भारत को जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत

पुणे। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए थे। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। इसी छक्के के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। साथ ही 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं।

भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। वनडे विश्व कप में यह टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जबकि, शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि हसन महमूद ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए। लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं। तंजीद हसन ने 5 चौके, 3 सिक्स की मदद से 51 रन बनाए। वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

भारत का स्कोर 200 के पार

34वें ओवर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 96 गेंद में 56 रन की जरूरत है। विराट कोहली 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 19 रन बनाकर कैच आउट हुए। कोहली का साथ देने के लिए राहुल क्रीज पर आए हैं।

कोहली ने जमाई ताबड़तोड़ फिफ्टी

विराट कोहली ने 48 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की 69वीं फिफ्टी रही। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 171/2 (27)

भारत का स्कोर 150 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

शुभमन गिल आउट

गिल फिफ्टी पूरी करने के बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए हैं। गिल ने 55 गेंद में 53 रन बनाए। 19.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन है। विराट का साथ देने के लिए अय्यर क्रीज पर आए हैं।

गिल ने जमाई वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी

शुभमन गिल ने वनडे करियर की अपनी 10वीं फिफ्टी पूरी कर ली है। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 52 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है। भारत का स्कोर 18.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 128 रन है। विराट 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 100 के पार

एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। कोहली ने इस पारी में तूफानी शुरुआत की है।

भारत को पहला झटका

भारतीय टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 40 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हुए।

भारत का स्कोर 50 रनों के पार

भारत ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है। भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा (37) और शुभमन गिल (26) ने शानदार शुरुआत दी है। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 63/0 (10)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0 है।

भारत को मिला 257 रनों का टारगेट

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

248 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। महमुदुल्लाह रियाद 36 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

बांग्लादेश के 7 विकेट गिरे

233 रन पर बांग्लादेश ने सात विकेट गंवा दिए हैं। सिराज ने नसुम अहमद को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। नसुम ने 18 गेंद में 14 रन बनाए। लोकेश राहुल ने उनका कैच पकड़ा।

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

201 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा। मुश्फिकुर रहीम 46 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

स्कोर 200 रन के पार

बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे।

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी

179 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने तौहिद ह्रदय को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 35 गेंद में 16 रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा।

बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार

4 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। मुश्फिकुर रहीम और तौहिद ह्रदय क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

भारत को चौथी सफलता 137 के स्कोर पर मिली। बेहद संभलकर खेल रहे लिटन दास 82 गेंदों पर 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा।

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। मेहदी हसन मीराज (3) मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। केएल राहुल ने बेहद शानदार कैच पकड़ा।

बांग्लादेश को दूसरा झटका

रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता 110 के स्कोर पर दिलाई। रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 17 गेंदों में महज आठ रन बना सके। 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 110 रन है।

बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार

18 ओवर के बाद बांग्लादेश ने एक विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। लिटन दास 52 गेंदों में 44 और नजमुल हुसैन शांतो 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेश को पहला झटका

15वें ओवर में 93 के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। कुलदीप यादव ने तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 43 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 94 रन है।

तंजीद ने जड़ी फिफ्टी

बांग्लादेश ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

हार्दिक हुए चोटिल, विराट ने की बॉलिंग

भारत और बांग्लादेश मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। 9 वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगी एक स्ट्रेट हिट रोकने के प्रयास में उन्होंने दाईँ टांग अड़ाने की कोशिश की। ऐसे में उनकी मांसपेशियां खिंच गईं। फीजियो मैदान पर आए और उन्होंने उनके बाएं पैर में टेप बांधी। इसके बाद हार्दिक ने वापस बॉलिंग करने की कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए। ऐसे में विराट कोहली ने बाकी तीन गेंदें फेंकी और दो सिंगल दिए। कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में बॉलिंग की है।

बांग्लादेश ने 6 ओवर में बनाए 19 रन

6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट गंवाए 19 रन है। लिटन दास 10  और तंजीद हसन 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), नसुम अहमद, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चुनी बैटिंग

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश के लिए नियमित कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। यह उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है। शाकिब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करने वाले थे।

स्टेडियम पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुणे में धूप खिली हुई है। दोनों टीमों के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

वनडे वर्ल्ड कप में हेड टू हेड

  • कुल मैच: 4
  • भारत जीता: 3
  • बांग्लादेश जीता: 1

ओवर ऑल वनडे में हेड टू हेड

  • कुल मैच: 40
  • भारत जीता: 31
  • बांग्लादेश जीता: 8

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button