सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने हमारी लाइफ को आसान बनाया है, लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लोग धोखाधड़ी का शिकार भी होते हैं। हाल ही में Whatsapp से भी बदमाशों ने ठगी का नया तरीका खोज लिया है। आपके फोन पर Whatsapp की ओर से लॉटरी लगने का हवाला देकर कोई ऑडियो Whatsapp पर मैसेज के रूप में आए तो सावधान हो जाइए। अब ठगों ने Whatsapp का हवाला देकर कुछ ऐसा ही ठगी का नया फार्मूला निकाला है।
ऐसे झांसे में ले रहे हैं ठग
Whatsapp पर फोटो, वीडिया या टेक्स्ट मैसेज के साथ ठग अब एक वॉइस मैसेज भी भेज रहे हैं। इसमें ठग खुद को Whatsapp के हेड ऑफिस न्यू दिल्ली से बोलने की बात कहते हुए आगे बताते हैं कि इंटरनेशनल लक्की ड्रॉ इंडिया, नेपाल, दुबई व सउदी अरब के सभी Whatsapp नंबर को इस लक्की ड्रॉ में शामिल किया गया था। इसमें उनका सिलेक्ट हो गया है और उनके नंबर पर 25 लाख रुपए का प्राइज लगा है।

इस प्राइज को उन लोगों ने मुंबई के एसबीआइ बैंक में भेज दिया है। उनके बैंक मैनेजर से संपर्क कर उन्हें बताएं कि उनका 25 लाख का लक्की ड्रा लगा है, तब वे प्राइज मनी लेने की आगे की प्रोसेस के बारे में बताएंगे। वाइस मैसेज में फोन करने को मना किया गया है। सिर्फ Whatsapp द्वारा ही बात करने को कहा जा रहा है, क्योंकि 25 लाख का इनाम तो Whatsapp पर ही लगा है। मुंबई के बैंक मैनेजर के मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर उसे वॉइस कॉल करने को कहा जा रहा है।
Whatsapp पर नहीं होता ट्रेस इसलिए उसमें कालिंग
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ठग नया-नया तरीका अपना कर लोगों को अपने झांसे में लेते हैं। Whatsapp पर कॉल करने के लिए इसलिए कहा जाता है कि अगर कोई इसकी शिकायत भी करे तो उस नंबर को ट्रेस न किया जा सके। Whatsapp कॉल को ट्रेस नहीं किया जा सकता। इसकी लोकेशन नहीं मिलती। ठगों से बचने जागरूकता सबसे बड़ा उपाय है। इसमें वह बड़ी-बड़ी कंपनी के अलावा केबीसी में लकी ड्रा निकलने के नाम पर भी ठगी करते हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें
- मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर क्लिक न करें।
- संदेह वाले मैसेज, कॉल, और मेल को इग्नोर करें।
- किसी के साथ किसी भी तरह का ओटीपी साझा न करें।
- एटीएम पिन नंबर और सीवीसी नंबर किसी से साझा न करें।
- किसी भी अनजान आदमी को अपना डेट ऑफ बर्थ न बताएं।
- सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
- किसी तरह का संदेह होने पर इसकी तुरंत शिकायत करें।
- सोशल मीडिया पर अपनी गुप्त जानकारी और दस्तावेज शेयर न करें।
- कोई सामान सस्ते में खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक न करें, बल्कि ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- किसी से लास्ट ट्रांजेक्शन की जानकारी शेयर न करें।
- अधिकतर फ्रॉड फर्जी कस्टमर केयर और सोशल मीडिया फ्रेंड बनकर आपके साथ फ्रॉड करते हैं।