क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत, PM मोदी ने दी बधाई, मैच देखने स्टेडियम पहुंचे अमित शाह

अहमदाबाद। वर्ल्ड कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से रिकॉर्ड 8वीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही   भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी ना हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत पर ना केवल फैंस बल्कि देश के बड़े राजनेताओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल है।

भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद मैच देखने लिए स्टेडियम पहुंचे। मैच के दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। मैच में भारत की जीत के बाद उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम् और जय श्रीराम

इस महामुकाबले को देखने को लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे। एक लाख 30 हजार लोगों की क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम फुल दिखा। पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। जीत के बाद फैंस को स्टेडियम में वंदे मातरम् और जय श्री राम के नारे लगाते हुए सुना गया। वहीं, इस जीत से भारतीय टीम का उत्साह और भी बढ़ गया है। दर्शक मैच के दौरान गणपित बप्पा मोरिया भी गाते नजर आए।

IND vs PAK मैच का हाल

  • पाकिस्तानी टीम: 191 (42.5)
  • भारतीय टीम: 192/3 (30.3)

PM मोदी ने टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, टीम इंडिया हर तरह से! ऑलराउंड उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।

स्टेडियम पहुंचे अमित शाह, भारतीय टीम को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर से अहमदाबाद के दौरे पर हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह के कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम शामिल हुए थे। इस दौरान वह नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए पहुंचे। मैच के दौरान अमित शाह ने विक्ट्री साइन दिखाई।

वहीं जीत के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ऊंचा लहराता हुआ तिरंगा। इस शानदार जीत के लिए हमारी क्रिकेट टीम के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत है। टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। आप सभी ने दिखाया है कि एक समान लक्ष्य के साथ निर्बाध टीमवर्क हमारे देश के लिए कितना गौरव हासिल कर सकता है। विश्व कप 2023 जीतने की दिशा में आपके अथक प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं।

CM शिवराज ने दीं विजेता बनने की शुभकामनाएं

भारत-पाकिस्तान मैच में जीत के बाद सीएम शिवराज को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई। मुख्यमंत्री शिवराज ने भी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का मुंह मीठा कराया। जिस समय भारत पाकिस्तान का मैच अंतिम पड़ाव पर था, उस समय सीएम हाउस में बीजेपी की बेहद अहम चुनावी बैठक चल रही थी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK : वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया, गेंदबाजों और रोहित के तूफान में उड़ी बाबर ब्रिगेड 

संबंधित खबरें...

Back to top button