
अहमदाबाद। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की पारी खेली।
भारत की धमाकेदार जीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 6 छक्के और 6 चौके जमाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16, विराट कोहली ने 16 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत का क्रम जारी
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और लगातार आठवीं जीत दर्ज की। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीती नहीं है। अब तब दोनों के बीच कुल 8 मैच हुए।
8⃣6⃣ Runs
6⃣3⃣ Balls
6⃣ Fours
6⃣ SixesThat was a 🔝 knock from #TeamIndia captain Rohit Sharma! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/W3SHVn1wzD
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
शतक से चूके रोहित शर्मा
भारत को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने से चूक गए। रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। भारत का स्कोर- 156/3
रोहित की जबरदस्त बैटिंग जारी
20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 142 रन है। रोहित शर्मा 80 और श्रेयस अय्यर 28 रन पर खेल रहे हैं। रोहित ने 57 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए हैं।
रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। भारत का स्कोर 13.2 ओवर्स में दो विकेट पर 98 रन है।
विराट कोहली आउट
भारत को दूसरा झटका लगा है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। कोहली को हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे। 9.5 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 79 रन है।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 300 छक्के
रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 351 और वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल के 331 छक्के हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
3⃣0⃣0⃣ ODI Sixes & Going Strong 💪 💪
Rohit Sharma 🤝 Another Landmark
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/fjrq0AQFyF
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
भारत का पहला विकेट गिरा, गिल आउट
पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है। शुभमन गिल को शाहीन आफरीदी ने आउट कर दिया है। गिल का कैच शादाब ने लपका। गिल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। भारत का स्कोर 2.5 ओवरों में एक विकेट पर 23 रन है। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
रोहित-शुभमन गिल क्रीज पर उतरे
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं। रोहित ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। उसके बाद एक रन लेकर शुभमन गिल को स्ट्राइक दी। शुभमन ने भी शाहीन को चौका मार दिया। भारत ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं।
भारत को 192 रनों का टारगेट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए। पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रनों की भीतर अंतिम 8 विकेट गंवाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
Innings Break!
A cracker of a bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya & Mohd. Siraj share the spoils with 2️⃣ wickets each!
Scorecard ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/omDQZnAbg7
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
187 रनों पर 9 विकेट गंवाए
पाकिस्तान के विकेट्स का पतझड़ जारी है। हसन अली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका। पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन है।
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है। मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन रवाना कर दिया है। नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है।
171 रन पर 7 विकेट गिरे
171 रन पर पाकिस्तान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। शादाब 5 गेंद पर 2 रन ही बना सके। मोहम्मद नवाज के साथ अब हसन अली क्रीज पर हैं।
रिजवान आउट
पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन ऑफ कटर पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। 34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 168 रन है। रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
इफ्तिखार आउट
कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है। कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। इफ्तिखार चार गेंद पर चार रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद 5 विकेट पर 166 रन है। कुलदीप को मैच में दूसरी सफलता मिली।
पाकिस्तान को चौथा बड़ा झटका
कुलदीप ने भारत को चौथी बड़ी सफलता दिलाई है। सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शकील ने 6 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में 4 विकेट पर 162 रन है।
सिराज ने बाबर को किया क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है। बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवरों में 3 विकेट पर 155 रन है। रिजवान 47 रन पर खेल रहे हैं।
बाबर आजम का अर्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बाबर ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए हैं। उसके 29 ओवर में दो विकेट पर 150 रन हैं। बाबर 50 और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर नाबाद हैं।
बाबर भी बाल-बाल बचे
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 25वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। कुलदीप की तीसरी गेंद पर उनके पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट घोषित नहीं किया। रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। कुलदीप की गेंद पर विकेट से हल्की लग रही थी, लेकिन उसका ज्यादातर स्टंप के बाहर जा रहा था। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण के रिव्यू का फायदा भारत को नहीं मिला। बाबर बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट पर 129 रन है।
पाकिस्तान 100 के पार
भारत को तीसरे विकेट की तलाश है। 21 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है। बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान 17 रन पर खेल रहे हैं।
बाल-बाल बचे रिजवान
मोहम्मद रिजवान 14वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर सीधे उनके पैड से जाकर लगी। अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया। रिव्यू में जडेजा की गेंद पर लेग स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई। रिजवान बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान के 14 ओवर में दो विकेट पर 75 रन हैं।
भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को मैच में दूसरी सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई। 13वें ओवर तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम हक को आउट कर दिया। इमाम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए और उनका कैच केएल राहुल ने पकड़ा। पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 73 रन है।
पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया। अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवरों में एक विकेट पर 41 रन है।
पहले ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 4 रन
पाकिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 5 गेंद अब्दुल्ला शफीक को डॉट फेंकी। उन्होंने चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट पर चौका लगा दिया
इमाम और अब्दुल्ला क्रीज पर उतरे
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ गए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए मैदान में उतर गए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
रोहित शर्मा ने जीता टॉस
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल इस मैच में वापस आ गए हैं। ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। बाबर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
मैच से पहले सिंगर्स ने दी परफॉर्मेंस
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड सिंगर्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी। बता दें कि इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं किया गया। मैदान में शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुनिधी चौहान ने अपनी परफॉर्म किया।
स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखेंगे। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ है।
#WATCH | Gujarat | Spectators enter Narendra Modi Stadium in Ahmedabad to watch the #INDvsPAK match.
India won the toss and elected to bowl first. pic.twitter.com/xJQipkcG5T
— ANI (@ANI) October 14, 2023
भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड
- कुल वनडे मैच 134
- टीम इंडिया जीती 73
- पाकिस्तन जीता 56
- नतीजा नहीं 05
भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
- कुल वनडे मैच 07
- टीम इंडिया जीती 07
- पाकिस्तान जीता 00
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु