
दमिश्क। इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब और खतरनाक होता जा रहा है। जंग के बीच इजराइल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हवाई हमला किया है। इस हमले के बाद दोनों हवाई अड्डों पर सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। ये मिसाइलें भूमध्यसागर से दागी गईं।
सीरियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को इजराइली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रॉकेट दागे। इसमें हवाई-पट्टी को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही रनवे पर कथित तौर पर गोलाबारी की भी खबर आ रही है।
इजराइल और हमास के बीच युद्ध का छठा दिन
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को छठा दिन है। हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजराइल में घुसकर हमला किया तो हर कोई हैरान रह गया।अत्याधुनिक सेना और तकनीक हथियारों से लैस इजराइल को इस हमले की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद इजराइल की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई में हमास के कई ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं।
हमास से युद्ध के बीच इजरायल का सीरिया पर हवाई हमला, दो एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट। देखें VIDEO
#IsraelPalestineConflict #AirStrike #IsraelPalestineWar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qkgwlUdecw— Peoples Samachar (@psamachar1) October 12, 2023
जंग जारी, मरने वालों की संख्या बढ़ी
हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया है। हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग लगातार जारी है। दुनिया भर के इजराइली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं। इस युद्ध में इजराइल में मरने वालों की संख्या 1200 तक पहुंच गई है। इधर, गाजा पर इजराइल के हवाई हमलों में भी 1100 से अधिक की जान गई है।
ऑपरेशन अजय शुरू, इजराइल से लौटेंगे 230 भारतीय
इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है। इसके अंतर्गत करीब 230 भारतीयों के चार्टर्ड उड़ान से शुक्रवार सुबह तक भारत लौटने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जो वापस आना चाहते हैं।” उम्मीद जताई जा रही है कि पहली चार्टर्ड उड़ान भारतीयों को लेने गुरुवार रात तक तेल अवीव पहुंचेगी और शुक्रवार सुबह तक स्वदेश ले आएगी।
इजराइल में रहते हैं 18 हजार भारतीय
जानकारी के मुताबिक, इस समय इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय रह रहे हैं। यहां संघर्ष चल रहा है और हालात चिंताजनक हैं। ऐसे मेें भारतीयों को ऑपरेशन अजय के जरिए वापस आने के लिए पंजीकरण कराने और दूतावास द्वारा जारी कई गई एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करने की सलाह दी गई है।
यह है गाजा पट्टी का पूरा विवाद
गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिम बाहुल्य वाला इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इंकार करते हैं।
UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइश राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें- जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन, हालात की दी जानकारी
ये भी पढ़ें- हमास के हमलों से दहला इजराइल : एक भारतीय महिला घायल, 10 नेपाली छात्रों की मौत; 2 अभी भी लापता
ये भी पढ़ें- हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट : रिहायशी इमारतों को बनाया निशाना, इजराइल ने भी किया ऐलान-ए-जंग