अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हमास के हमलों से दहला इजराइल : एक भारतीय महिला घायल, 10 नेपाली छात्रों की मौत; 2 अभी भी लापता

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर एक के बाद आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इजराइल फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग छिड़ गई है। इजराइल में हमास के रॉकेट हमलों में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि, दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

हमले का शिकार हुई एक भारतीय महिला

हमास के रॉकेट हमलों में एक भारतीय महिला घायल हो गई। महिला की पहचान शीजा आनंद (41 वर्षीय) के रूप में हुई है, जिसका इस्राइल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दक्षिणी इजराइल में हवाई हमले में 700 की मौत

हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हवाई हमले किए, जिसमें सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई। करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं। इजराइल रक्षा बल (IDF) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के अहम ठिकानों पर हमले किए। इजराइल और गाजा में करीब 1,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

हमले के खेत में काम कर रहे थे नेपाली छात्र

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजराइल में हमास के हालिया हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज एलुमिम में एक खेत में काम कर रहे नेपाल के 17 छात्रों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, चार घायल हो गए। दो अभी लापता हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार, हमास के हमले में मारे गए सभी 10 छात्र पश्चिमी नेपाल में सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय के कृषि के छात्र थे। इजराइल में अभी नेपाल के 4,500 नागरिक देखरेख कर्मी के तौर पर काम रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सरकार के ‘लर्न एंड अर्न’ कार्यक्रम के तहत इजराइल में नेपाल के कुल 265 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से 119 कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय के, 97 त्रिभुवन विश्वविद्यालय के और 49 सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय के हैं। उनमें से सभी कृषि के स्नातक स्तर के छात्र हैं।

इजराइल में बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

दूतावास ने कहा- हम घटना में मारे गए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद शव जल्द ही नेपाल लाए जाएंगे। नेपाल सरकार ने इजराइली सरकार से अनुरोध किया है कि जिन घायलों का इलाज हो रहा है, उनके लिए आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। मंत्रालय ने कहा कि वह स्वदेश लौटने के इच्छुक अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए इजराइली सरकार और तेल अवीव में दूतावास के संपर्क में है। इजराइली सेना के अनुसार, इजराइल में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।

क्या है गाजा पट्टी का पूरा विवाद ?

गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं।

UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें- हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट : रिहायशी इमारतों को बनाया निशाना, इजराइल ने भी किया ऐलान-ए-जंग

संबंधित खबरें...

Back to top button