
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाया और फांसी पर लटक गया। परिवार द्वारा बताया गया कि युवक किसी युवती से प्रेम करता था, लेकिन उससे बातचीत बंद हो जाने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार को जब सुबह जानकारी लगी तो उसे मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानें पूरा मामला
चंदन नगर जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय विजय जिला अस्पताल के सामने ही युवक रहा करता था, जो कि कपड़ा मार्केट की शॉप पर काम करता था। किसी युवती से प्रेम प्रसंग के बाद विजय ने यह कदम उठाया। पुलिस को मृतक के मोबाइल में एक वीडियो भी मिला, जिसमें वह फांसी पर झूलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस वीडियो के आधार और परिवार के बयान के बाद आगे की जांच कर रही है।
क्यों लगाई फांसी ?
जानकारी के अनुसार, विजय अपनी प्रेमिका को कहीं घूमने के लिए बाहर ले गया था, यही बात प्रेमिका की मां को ना-गवार गुजरी और दोनों का ही विवाद हो गया। प्रेमिका की मां ने विजय को बेटी से दूर रहने को कहा था। इसी बात से नाराज होकर विजय ने फांसी लगाने की घटना को अंजाम दिया।
#इंदौर : खुदकुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर लगा ली फांसी… देखें LIVE #VIDEO #Suicide @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xD5K1y6b5K
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 5, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)