ताजा खबरराष्ट्रीय

LPG Price : घरेलू के बाद अब कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपए हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। रसोई गैस के बाद अब सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। ऑयल कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में 158 रुपए की राहत दी है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए से कम होकर 1522 हो गई है। वहीं कुछ दिन पहले ही घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी।

देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम

शहर पुराने रेट नए रेट
मुंबई 1640 रुपए 1482 रुपए
नई दिल्ली 1680 रुपए 1522 रुपए
कोलकाता 1802 रुपए 1636 रुपए
चेन्नई 1852 रुपए 1695 रुपए

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती

हाल ही में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की गई थी। 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में घरेलू के दाम 903 रुपए हो गए हैं। वहीं भोपालमें 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 908 और जयपुर में 906 रुपए हो गई। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपए का फायदा होगा, क्योंकि उन्हें 200 रुपअ की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी।

शहर पुराने दाम नए दाम
नई दिल्ली 1103.00 रुपए 903.00 रुपए
मुंबई 1102.50 रुपए 902.50 रुपए
कोलकाता 1129.00 रुपए 929.00 रुपए
चेन्नई 1118.50 रुपए 918.50 रुपए
भोपाल 1108.50 रुपए 908.50 रुपए
जयपुर 1106.50 रुपए 906.50 रुपए
पटना 1201.00 रुपए 1001.00 रुपए
रायपुर 1174.00 रुपए 974.00 रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button