
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में घूमने की बात पर चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे पर रासुका की कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा इलाके में जुलूस निकालकर सरेआम उससे उठक-बैठक भी लगवाई गई। इलाके में जब आरोपी का जुलूस निकाला तो कई लोग कहते नजर आए कि यह इलाके का भाई है।
देवास में फरारी काट रहा था बदमाश
खजराना थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि बदमाश का नाम अकरम उर्फ चुटकु निवासी इल्यास कॉलोनी है। आरोपी पर 16 अपराध दर्ज है। आरोपी द्वारा 24 अगस्त को इलाके में घूमने की बात पर एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया था। आरोपी घटना के बाद देवास फरार हो गया था और वहां फरारी काट रहा था।
आरोपी को भेजा भोपाल
मंगलवार देर रात आरोपी खजराना स्थित घर से रुपए लेकर फिर से फरारी के लिए जा रहा था। तभी आरोपी को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपी का जुलूस निकाला। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसे पर रासुका की कार्रवाई कर उसे भोपाल जेल भेजा गया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1696785102850719918
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : दिन में शहर के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार पर काम… रात में लूट की वारदात को देते थे अंजाम, दो आरोपी गिरफ्तार