
भोपाल। मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और कई कांग्रेस नेता चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दी। राजधानी की नरेला विधानसभा क्षेत्र में करीब 35 हजार अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनके मतदाता सूची में नाम उल्लेखित है, लेकिन बताए पते पर निवास नहीं करते या उनकी मृत्यु हो गई है। वह अन्यत्र क्षेत्र में रहने लगे हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के द्वारा मतदाता सूचियों के संबंध में विधिगत कार्य नहीं किए जा रहे हैं। जिससे अकेले नरेला विधानसभा क्षेत्र में एडीएस (Absent, death, and shifted) के अनुरूप मतदाता सूचियों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने कहा पार्टी द्वारा नियुक्त हमारे बीएलओ द्वारा सूची के संबंध में घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया है।
#भोपाल : कांग्रेस विधायक #कुणाल_चौधरी समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे निर्वाचन आयोग, #मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर की शिकायत, भोपाल के नरेला विधानसभा में 35 हजार से अधिक मतदाताओं के फर्जी होने की शिकायत, कांग्रेस बोली- इनमें से अधिकांश की हो चुकी है मृत्यु, बाकी इस विधानसभा में… pic.twitter.com/MHavSSD8Xv
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 29, 2023
वोटर लिस्टों में भाजपा फर्जी नाम जुड़वाने का काम करती है : कुणाल चौधरी
कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वोटर लिस्टों में फर्जी नाम जुड़वाने का काम करती है। हम लगातार निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत काम कर रहे हैं। मतदाता सूची में डुप्लीकेसी आ रही है, उन्हें हटाने का प्रयास कर रहे हैं। आज मैंने करीब 12000 नामों की लिस्ट कालापीपल विधानसभा के मुख्य अधिकारी को सौंपी है। ये वो नाम हैं जिनके नाम, पिता के नाम और उम्र समान है। लोकतांत्रिक मूल्यों का कत्ल करने के लिए बीजेपी हर हथकंडे को अपनाती है और चुनाव आयोग उसका टूल बनता है तो ये देश के लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है।