
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रुपए की राशि अंतरित की।
लाड़ली बहना सम्मेलन सम्मेलन शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों के पैर धोकर पूजन किया। इस दौरान महिलाओं ने सीएम शिवराज को बड़ी राखी भेंट की। वहीं सीएम ने लाड़ली बहना कैलेंडर का विमोचन किया। इस दौरान लाड़ली बहना योजना पर 3D एनामॉर्फिक शो दिखाया गया। सीएम ने कहा कि सिंगल क्लिक से सभी के बैंक खातों में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से अब बहनों के खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।
गरीब बहनों का बिजली बिल 100 रुपए आएगा : सीएम
सीएम ने आगे कहा कि मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा। दूर – दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है, वहां अब 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे।
रसोई गैस 450 रुपए में मिलेगा : CM
सीएम शिवराज ने बहनों से कहा कि आज हम फैसला कर रहे हैं कि सावन के महीने में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बाद आगे हमेशा के लिए ये व्यवस्था हम करेंगे। ताकि महंगी गैस न लेनी पड़ी।’
बहनों को गांव में फ्री में प्लॉट दिए जाएंगे : CM
सीएम ने कहा कि वह बहनें जिनके पास रहने की जमीन नहीं है। उनको गांव में फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। साथ ही शहर में भी हमने बहुत सी जमीन माफियाओं से छुड़ाई है। उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे और वह घर बहनों के नाम किए जाएंगे।
सरकारी नौकरियों में 35% भर्तियां बेटियों की होगी : CM
सीएम ने कहा कि आज हम फैसला कर रहे हैं। अभी तक केवल पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होती थी। अब यह भर्ती बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दी जाएगी। मैं एक फैसला और कर रहा हूं कि बाकी सभी नौकरियों में भी 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर ज्यादातर नियुक्ति पुरुषों की होती है। अब हम तय कर रहे हैं कि इसमें भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी। लाड़ली बहनों की बेटियों की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाएगी।
लाड़ली बहनों को 2% ब्याज पर बैंक लोन देगा : सीएम
आज मैं यह फैसला कर रहा हूं कि सभी लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के तहत आएंगी। नए काम- धंधे शुरु करने के लिए बैंक लोन देगा। ब्याज केवल 2% होगा। ब्याज शिवराज भैया भरवाएगा। लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है। ताकि बहनों की गरीबी दूर हो जाए और उनकी परेशानी दूर हो जाए।
प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाया जाएगा : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने ये भी फैसला किया है कि शराब के दुकान से लगे जितने भी अहाते हैं, वे सभी बंद कर दिए जाएंगे। नशा बहनों की जिंदगी से सबसे ज्यादा खिलवाड़ करता है। आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा, जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी। बहनों की सुरक्षा और सम्मान मेरी पहली जवाबदारी है।
सारी बहनें, मेरी बहनें हैं : CM
सीएम ने कहा कि जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा। अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूं तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूं। सीएम ने कहा कि मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।
CM ने बहनों के लिए गाया गाना
सीएम ने कहा, बहनें मुझे राखी बांधती हैं, सिर पर हाथकर दुआएं देती हैं। भाई-बहन का प्रेम, अमर प्रेम है। आज सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की ह्रदय से बधाई। तुम्हारी प्यार की कसम खाता हूं बहनों, तुम्हारे जीवन में तकलीफ नहीं रहने दूंगा। आज राखी का त्यौहार हम बहनों के साथ मना रहे हैं, आज बहनों को आश्वस्त करता हूं, बहनों के दुख दूर करना मेरी जिंदगी का मिशन है। सीएम ने इस दौरान ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का, जैसा बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का…। भी गाया
देश में शुरू से मां-बहनों का सम्मान रहा
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में शुरू से ही मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया कि जिसमें बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ और समाज पुरुष प्रधान हो गया। , मुझे इस बात का हमेशा दुख होता था।
#भोपाल : जंबूरी मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान को लाड़ली बहनों ने भेंट की राखी, देखें VIDEO#PeoplesUpdate @ChouhanShivraj#LiquorShop #LadliBehnoKiRakhi #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/Orwh96bGQD
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 27, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
- 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई।
- 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता।
- MP की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि डाली जा चुकी।
- जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।