
उज्जैन। आज सावन के सातवें सोमवार बाबा महाकाल की सातवीं सवारी धूमधाम के साथ निकाली गई। राजाधिराज बाबा महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। आज बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को जटाशंकर स्वरूप में दर्शन दिए। वहीं आज नाग पंचमी और सावन सोमवार होने से लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
सावन भादो मास में भूत भावन बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसी परंपरा के चलते आज सावन के सातवें सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई। दोपहर 4 बजे मंदिर के सभा में मंडप में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और महापौर मुकेश टटवाल ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर पालकी को कांधा देकर महाकाल को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस टुकड़ी द्वारा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राजाधिराज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवार होकर राजसी ठाठ-बाट के साथ प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।
जटाशंकर स्वरूप में दर्शन देने निकले बाबा महाकाल
आज बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को जटाशंकर स्वरूप में दर्शन दिए। वहीं, हाथी पर मन महेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी रथ पर उमा महेश और डोल रथ पर होलकर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर निकले और नए रथ पर जटा शंकर विराजित होकर निकले तो श्रद्धालुओं ने अपने राजा के स्वागत में फूल बरसाकर पलक-पावड़े बिछा दिए। सवारी के रामघाट पहुंचने पर बाबा महाकाल का शिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात सवारी अपने परंपरागत मार्ग गणगौर दरवाजा ढाबा रोड गोपाल मंदिर और पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची।
एक हजार पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात
सवारी में घुड़सवार पुलिस दल, पुलिस टुकड़ी और पुलिस बैंड के अलावा भजन मंडलियां शामिल हुई। सवारी मार्ग के दोनों और हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए घंटों से जमे हुए थे। इधर पूरे सवारी मार्ग पर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पूरे सवारी मार्ग पर एक हजार पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
#उज्जैन : सावन का 7वां सोमवार आज, जटाशंकर स्वरूप में दर्शन देने निकले #बाबा_महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत। देखें #VIDEO #SawanSomwar #Sawan2023 #BabaMahakal #Ujjain #महाकालेश्वर #महाकालसवारी #Mahakal #MPNews #MahakalSawari #SawanSomwar2023 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WjF6M98Fs5
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 21, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन के 6वें सोमवार घटाटोप स्वरूप में दर्शन देने निकले बाबा महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत