इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में जेल पहरी के साथ लूट, वॉक पर निकले थे दंपत्ति, एक्टिवा सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। देर रात एक जेल पहरी के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जेल पहरी अपनी पत्नी के साथ एमजी रोड थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद जेल प्रहरी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

वॉक पर निकले थे पति-पत्नी

फरियादी शुभम शर्मा जो कि केंद्रीय जेल इंदौर में पहरी के पद पर पदस्थ है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शनिवार देर शाम वह खाना खाकर स्नेह लतागंज के पास वॉक करने के लिए अपनी पत्नी के साथ निकले थे। तभी एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने चेन झपटकर फरार हो गए। घटना के वक्त जेल पहरी ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले। आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। जेल पहरी ने 100 डायल को सूचना दी और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जांच अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली कि पति-पत्नी खाना खाकर घूमने के लिए निकले थे, तभी एक्टिवा सवार बदमाश द्वारा चेन लूट की घटना हुई है। फरियादी का नाम शुभम शर्मा बताया जा रहा है। फरियादी इंदौर केंद्रीय जेल में पहरी के पद पर पदस्थ है। वहीं घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन फुटेज में गाड़ी के नंबर नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस इलाके के अन्य कैमरों की तलाश कर आगे की जांच में जुटी है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में चोरों की आई शामत : रहवासियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, बाल भी काटे, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button