
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक गैस टैंकर की कटिंग करते वक्त उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज से आसपास के कई रहवासियों के शीशे टूट गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ट्रांसपोर्ट नगर की एक जगह पर बड़ी गाड़ियों की कटिंग का काम चल रहा था। वहीं पर ही बाहर से आए एक गैस के टैंकर को काटते वक्त यह ब्लास्ट हुआ। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
घरों के शीशे फूट गए
भंवरकुआं जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के टीटी नगर में ट्रक कटिंग और गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है। वहीं पर 1 एचपी गैस के पुराने टैंकर को काटने का काम किया जा रहा था। तभी वहां इतनी तेज धमाका हुआ जिससे इलाके के आसपास अफरा-आफरी मच गई थी। वहीं धमाके की आवाज लगभग 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कई रहवासियों के घर के शीशे फूट गए।
#इंदौर_ब्रेकिंग– गैस #टैंकर में #कटिंग के दौरान हुआ #ब्लास्ट, 1 किलोमीटर तक सुनाई #धमाके की आवाज, आसपास के कई घरों के टूटे #शीशे, #भंवरकुआं_थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO ||#IndorePolice #Blast #gastanker #PeoplesUpdate pic.twitter.com/kDzTQBfoBF
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 12, 2023
घायलों को भेजा अस्पताल
मौके पर काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं जानकारी के अनुसार, टैंकर में कुछ गैस बची होगी। गैस कटर से जैसा ही काटा गया उसमें ब्लास्ट हुआ है। वहीं अब पुलिस द्वारा कटिंग करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटा जा रही है कि वह बिना अनुमति के तो बड़े वाहनों को काटने का काम नहीं करता है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : चाकू दिखाकर खौफ फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, गाड़ियों में भी करता था तोड़फोड़; देखें VIDEO