ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर पहुंचे जर्मन वायुसेना के लेफ्टिनेंट जनरल इंगो, लड़ाकू एयरवेस का किया मुआयना

ग्वालियर। भारत की द्विपक्षीय रक्षा सहयोग यात्रा के हिस्से के रूप में जर्मन वायुसेना लूफ़्टवाफे के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहाट्र्ज़ ने गुरुवार को वायुसेना स्टेशन (लड़ाकू एयरवेस) ग्वालियर का दौरा किया। उनके साथ भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह भी थे।

प्रशिक्षण पहलुओं से कराया अवगत

यह स्टेशन कई लड़ाकू संपत्तियों के साथ भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख बेस है। बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एम रंगाचारी ने उन्हें स्टेशन का दौरा कराया। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू हथियार स्कूल, टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (टीएसीडीई) की यात्रा के दौरान उन्हें भारतीय वायुसेना के परिचालन और सामरिक प्रशिक्षण पहलुओं से परिचित कराया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहाट्र्ज़ ने बेस के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में लूफ़्टवाफे के विभिन्न प्रशिक्षण पहलुओं के साथ-साथ दोनों वायु सेनाओं के बीच औपचारिक बातचीत बढ़ाने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button