
उज्जैन। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्लास्टिक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान यहां से टीम द्वारा 60 हजार किलो से अधिक अमानक पॉलीथिन जब्त की गई।
प्रकाश प्लास्टिक के गोदाम पर मारा छापा
नगर निगम द्वारा शहर में बिकने वाली अमानक पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 2 दिन पहले भी दौलतगंज क्षेत्र में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से भी बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथीन जब्त की गई थी। इसी कड़ी में आज फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तोपखाना क्षेत्र के उपकेशवर चौराहे के समीप स्थित एक प्रकाश प्लास्टिक के गोदाम पर छापा मारा।
पॉलीथिन को डंपर में डालकर नगर निगम भेजा
प्लास्टिक गोदाम पर तलाशी के दौरान यहां से बोरे में भरकर रखी गई 6 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन जब्त की गई। जिन्हें डंपर में डालकर नगर निगम पहुंचाया गया। वहीं नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि यहां से 60 हजार किलो से अधिक अमानक स्तर की पॉलिथीन जब्त की गई है।
#उज्जैन : #नगर_निगम की टीम ने प्लास्टिक गोदाम पर मारा छापा, कार्रवाई करते हुए 60 हजार किलो से अधिक अमानक पॉलीथिन की जब्त, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #PlasticBan #Ujjain pic.twitter.com/wAQAlkbfNh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 27, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन : आरोपियों के मकानों की नपती के लिए ढोल ताशे के साथ पुलिस और निगम की टीम पहुंची, देखें VIDEO