
टोक्यो। जापान के पश्चिमी प्रांत ओसाका में रविवार को एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास के संदेह में एक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जिसने बाद में चाकू मारने की बात कबूल की। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:25 बजे रिंकू-टाउन स्टेशन पर एक स्टाफ सदस्य ने चाकूबाजी की सूचना दी। माना जा रहा है कि हमला तब हुआ जब ट्रेन चल रही थी।
घायलों में एक ट्रेन कंडक्टर समेत 20 साल के दो युवक और 70 साल का एक बुजुर्ग शामिल है। वहीं 37 वर्षीय अपराधी कजुया शिमिज़ु को स्टेशन प्लेटफार्म पर हिरासत में ले लिया गया। तलाशी करने पर उसके पास से तीन चाकू बरामद किए गए।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
27-28 जुलाई को गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राजकोट में हवाई अड्डे का भी करेंगे उद्घाटन
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राजकोट में नवनिर्मित हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023′ का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को राजकोट शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने से पहले हीरासर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गड्ढे में मिले तीन शव, बाइक भी डूबी मिली
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार सुबह पानी से भरे गड्ढे में तीन युवकों के शव मिले हैं। बाइक भी पानी में पड़ी मिली। यह हादसा माचलपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कुलमी के पास आगरिया से गादिया जाने वाले रास्ते के पास हुआ। मृतकों की पहचान कालू लोधा (40), कमलेश लोधा (23) और प्रकाश लोधा (25) के तौर पर हुई है। तीनों मृतक राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के भानपुरिया गांव के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बाइक रात के अंधेरे में बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।
केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपए का सोना जब्त
तिरुअनंतपुर। केरल में सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपए मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। सोना कहां से लाया जा रहा था, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिला पाई है। जांच की जा रही है। इससे पहले, तेलंगाना के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम ने 17 जुलाई को एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।
Kerala: Customs seized 1.005 kg of gold worth Rs 48 lakhs at Cochin International Airport. Further investigation is underway: Customs pic.twitter.com/G6YyacAnaC
— ANI (@ANI) July 23, 2023