इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न, महाकाल मंदिर में घुसा पानी; 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित

उज्जैन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन व्यस्त हो गया है। उज्जैन में शिप्रा और गंभीर नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर के कई प्रमुख चौराहे सहित मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। रात में महाकाल मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया। शयन आरती के दौरान नंदी हॉल तक पानी पहुंच गया। इस दौरान मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्कूलों की छुट्टी घोषित

मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्रावइवेट स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

गंभीर डैम के गेट खोले

तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है। गंभीर बांध के गेट नंबर-3 को 50 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, विदिशा, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, देवास और बालाघाट जिलों में 16 से 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये भी पढ़ें- सतना : नशे में धुत डॉक्टर ने किया हंगामा, पुलिस को धमकी देते हुए कहा- मैं सबकी नौकरी खाऊंगा, VIDEO हुआ वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button