
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ASI सुकल मरावी ने आत्महत्या कर ली है। खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आत्महत्या करने से पहले मरावी रात की गश्त करके पुलिस थाने लौटे थे। जानकारी मिलते ही एसडीओपी प्रशांत शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, इसकी जांच की जा रही है।
कॉन्सटेबल के कमरे में की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, 40 साल के मरावी ने एक कॉन्सटेबल के कमरे में शनिवार सुबह करीब 5 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। उस समय कॉन्सटेबल भी रात की गश्त पर गया हुआ था। पुलिस ने कॉन्सटेबल के कमरे को सील कर दिया है। एसपी रघुवंश कुमार भदोरिया और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है।
#MP_ब्रेकिंग : #शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI #सुकल_मरावी ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में मारी गोली।@DGP_MP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/czvA0ij13G
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023