
इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग के मौके पर शहर में अलग-अलग बाइकर्स ग्रुप द्वारा बाइक रैली के जरिए नशे व उसके दुष्प्रभावों से आम लोगों को अवगत कराया गया। भोपाल के इनसेन एनफील्डर्स क्लेन ग्रुप ने भोपाल से भीमबेटका तक 120 किमी की बाइक राइड की और रास्ते में लोगों को नशीली वस्तुओं के सेवन की गिरफ्त में न आने की सलाह दी। इस मौके पर 80 बाइकर्स ने राइड की जिसमें 20 महिला बाइक राइडर्स शामिल रहीं ग्रुप लीडर प्रशांत पाटिल ने बताया कि ग्रुप में नेहा पाटिल, वैशाली शुक्ला, अर्शिता चौहान सहित कई महिला बाइकर्स साथ रहीं।
बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को बताया
इस मौके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मिनिस्ट्री द्वारा देशभर में आयोजन किए गए जिसमें भोपाल में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर यस टू लाइफ, यस टू पैशन एंड नो टू ड्रग्स जैसे मैसेज के साथ बाइकर्स नजर आए। इन राइडर्स ने आशिमा मॉल से लेकर अटल पथ तक तमाम अलग- अलग एरिया से गुजरते हुए 50 किमी की राइड पूरी की। इस राइड में 120 बाइकर्स शामिल रहे जिन्होंने नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।
हम बी-3 ग्रुप की महिला बाइक राइडर्स ने नारकोटिक्स कंट्रोल द्वारा आयोजित बाइक रैली में भाग लिया। सोशल मैसेज से जुड़े आयोजनों में हमारा ग्रुप हमेशा भाग लेता है।
-रोली वर्मा, बाइक राइडर