
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को ब्यूटी क्लब द्वारा ब्यूटी ऑइकॉन सम्मान समारोह का आयोजन होटल अतिशय में किया गया। इसमें ब्यूटीशियंस को सम्मानित किया गया।
27 ब्यूटीशियंस का किया सम्मान
इस मौके पर आयोजक इला द्विवेदी ने बताया कि ब्यूटी क्षेत्र में सक्रिय 27 ब्यूटीशियंस का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन व नया कुछ करके एक पर्सनालिटी को परफेक्ट लुक देती हैं। अपनी कलात्मक सोच से हर चरित्र को सजीव रूप प्रदान करती हैं। इसमें हर क्षेत्र से ब्यूटी एक्सपर्ट को चुना गया है।
ब्यूटीशियन डे किया सेलिब्रेट
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपराजिता अग्रवाल व मीता वाधवा उपस्थित रहीं। इस दौरान सभी ब्यूटीशियंस ने फन गेम्स, रैंप वॉक की और ब्यूटीशियन डे सेलिब्रेट किया।