अन्यखेल

मप्र की पलक ने 10 मीटर हाई बोर्ड में जीता गोल्ड

भोपाल। बेंगलुरु में चल 76 वीं राष्ट्रीय सीनियर गोताखोरी प्रतियोगिता में गुरुवार को मध्यप्रदेश की गोताखोर पलक शर्मा ने 10 मीटर हाई बोर्ड गोताखोरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार रेलवे की ईशा वाघमोड़े ने रजत पदक ओर रितिका श्रीराम ने कांस्य पदक अर्जित किया। पलक की इस उपलब्धि पर उन्हें मध्यप्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय वर्मा, योगेंद्र सिंग राठौर, रामकुमार खिलरानी, सीमांत द्विवेदी, रमेश व्यास एवं मनीष जोशी ने बधाई दी एव उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

संबंधित खबरें...

Back to top button