
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता व परिवार के डर से जहर खा लिया। वहीं मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि युवती के घरवाले कुछ दिन पहले घर पर आए थे और युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद से युवक काफी डरा हुआ था। परेशान होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
इधर, मृतक के परिवार ने बताया कि युवक सुजल पिता राजू (19) इलाके में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। लंबे समय से दोनों के संबंध थे, जहां पर कुछ दिनों पहले युवती के घरवालों ने आकर सुजल के साथ मारपीट की थी। जिस कारण युवक काफी डरा हुआ था। वहीं युवती के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए युवक ने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
#इंदौर : प्रेमिका के परिवार के डर से युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, मृतक के परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप, #चंदन_नगर_थाना क्षेत्र का मामला#Indore @MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sfrgFjBdXC
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 15, 2023
ये भी पढ़ें: इंदौर में 3 आरोपी गिरफ्तार : पिस्टल लहराकर व्यापारी से की थी मारपीट, घटना का VIDEO हुआ वायरल