ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सेना ने पाकिस्तान निर्मित हथियार, बारूद बरामद किए

जम्मू। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। सेना की सरला बटालियन ने पुंछ जिले के अग्रिम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में AK-74, 9 मैगजीन, 468 राउंड, दो 7.62 एमएम पिस्टल, चार मैगजीन, 60 राउंड, छह ग्रेनेड, दो खंजर, दो बैग, पाउच, फावड़ा, वायर कटर और पुलर शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन, गार्मिन एट्रेक्स, सोलर चार्जर, चार्जिंग केबल के साथ पावर बैंक, चार बैटरी, दो ट्राउजर, शर्ट, रेन कैप, हाथ के दस्ताने, मोजे, स्विमिंग गॉगल, अंडरगारमेंट, मास्क भी जब्त किए। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित दवा कंपनियों की चार सीरिंज, दवाई का डिब्बा, 10 ब्रूफेन टेबलेट, 20 पैरासीटामॉल, खाने वाली सामग्री और आपत्तिजनक वस्तुएं पाई गई हैं।

आज की अन्य खबरें…

पन्ना जिला पंचायत सदस्य पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पैर में गोली लगने से हुए घायल

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज दबंगों द्वारा गोली चलाए जाने से जिला पंचायत सदस्य रामकुमार चौधरी घायल हो गए हैं। सिमरिया थाना पुलिस के अनुसार, टिकरी सिमरा खुर्द में तालाब के निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा था, इसका विरोध करने के लिए जब जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे तो स्कॉर्पियो वाहन पर सवार आरोपियों ने गोली चला दी, जो उनके पैर में लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंचे और घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर में लगी आग, स्टूडेंट्स तारों के सहारे नीचे उतरे; देखें Video

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में बत्रा सिनेमा के पास एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार दोपहर आग लग गई। घटना के इलाके में हड़कंप मच गया। इस इमारत में कोचिंग चलती है और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दोपहर 12.27 बजे फोन पर कोचिंग संस्थान की इमारत में आग लगने की जानकारी मिली, जिसके तत्काल बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रों को बचाने के लिए बहुमंजिला इमारत से रस्सी के सहारे नीचे उतारना पड़ा। मौके पर आग बुझाने काम और बचाव अभियान अभी जारी है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हादसा, आग में झुलसने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। रामकोला पुलिस थाना अंतर्गत उर्धा गांव में एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात संगीता और उसके पांच बच्चे जब सो रहे थे, तभी उनके घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने सभी शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतकों की पहचान संगीता (38 वर्षीय), बेटा अंकित (10 वर्षीय), बेटी लक्ष्मिनिया (9 वर्षीय), बेटी रीता (3 वर्षीय), गीता (2 वर्षीय) और बाबू (1 वर्षीय) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ गांव में पहुंचे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की और इस घटना की जांच के आदेश दिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button