मुंबई। 41वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। बार्क इंडिया BARC India (Broadcast Audience Research Council) ने हाल ही में टीआरपी लिस्ट जारी की है। किसी सीरियल की टीआरपी ये बताने के लिए काफी है कि दर्शक किस सीरियल को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शो में चल रहा मौजूदा ट्रैक लोगों को कितना पसंद आ रहा है, यह उस शो की टीआरपी पर निर्भर करता है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं।

अनुपमां
रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर शो अनुपमां बीते कई हफ्तों से लगातार इस लिस्ट में टॉप कर रहा है। अनुपमा के जीवन में गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की एंट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, अनुपमा और अनुज की दोस्ती में भी दर्शक काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। अबतक के एपिसोड में नंदिनी के एक्स बॉयफ्रेंड रोहन की वजह से शाह परिवार परेशानियों से गुजर रहा था, जो अब खत्म हो गया है। रोहन का किस्सा खत्म होते ही अब फिर अनुपमा और अनुज, बा और वनराज के घेरे में हैं।

गुम है किसी के प्यार में
नील भट्ट और आएशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर रहा। इन दिनों सीरियल की कहानी सई के एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूम रही है। शो में नील भट्ट, एश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह की तिकड़ी दर्शकों की पसंदीदा बन चुकी है। गुम है किसी के प्यार में हम देखेंगे कि अश्विनी आदेश देते हैं कि साई (आयशा सिंह) और विराट (नील भट्ट) अलग-अलग कमरों में रहेंगे।

इमली
सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजनी के शो इमली को इस हफ्ते भी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। प्रशंसकों को शो में चल रहा मौजूदा ट्रैक काफी दिलचस्प लग रहा है। इस शो में इन दिनों रूपाली के हसबैंड प्रणव को लेकर कहानी चल रही हैं। आने वाले एपिसोड में भी प्रणव को लेकर घर में मालिनी और इमली के बीच काफी बहस होता है।

उड़ारियां
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो उड़ारियां कुछ हफ्तों से टॉप 5 में अपनी जगह बना रहा है, जिससे पता चलता है कि इसकी टीआरपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 41वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी उड़ारियां चौथे स्थान पर रहा।

पांड्या स्टोर
बीते कई हफ्तों से नंबर पांच पर रहे शो ‘ये है चाहते’ अब टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो चुका है। इसके साथ ही इस हफ्ते स्टार प्लस के सीरियल पांड्या स्टोर ने इस लिस्ट में नंबर 5 पर अपनी पकड़ बना ली है।

साथ निभाना साथिया- 2
इस हफ्ते दो शोज पांचवे पायदान पर रहे। स्टार प्लस के शो को ‘पांड्या स्टोर’ के साथ ही इस बार लिस्ट में ‘साथ निभाना साथिया- 2’ ने भी पाचंवे नंबर के साथ एंट्री मार ली है।