
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गंगा-जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने का मामला सामने आया है। स्कूल में लगे पोस्टर में हिंदू टॉपर छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मचा है। इस पर आपत्ति जताते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर
बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।
दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023
पुलिस अधीक्षक को गहन जांच के दिए निर्देश : गृह मंत्री
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। जांच में उनके परिवारवालों ने कोई इस तरह की शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
दमोह कलेक्टर ने गलत बताए आरोप
जब मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कलेक्टर ने जांच करवाई। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गंगा-जमुना स्कूल के पोस्टर को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही है जानकारी को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली और जिला शिक्षा अधिकारी से जांच कराने पर आरोप गलत पाए गए। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है ट्वीट के नीचे एसपी ने रिट्वीट कर लिखा है कि जांच पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।
ये भी पढ़ें: सलकनपुर में बनेगा भव्य देवी लोक, CM शिवराज आज रखेंगे 200 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य की आधारशिला