
हेमंत नागले, इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में जोमैटो के डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी नशे की लत के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात आरोपियों ने डिलीवरी बॉय को रोका, पीड़ित के पास मात्र 270 रुपए ही निकले। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाशने के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, शनिवार करीब रात 10 बजे जोमैटो के डिलीवरी बॉय सुमंत पिता शिवराज निवासी आनंद नगर द्वारा टावर चौराहा के पास से एक पार्सल लिया गया, जिसे लेकर वह डिलीवरी देने जा रहा था। कैसरबाग ब्रिज के किनारे लघुशंका के लिए रुका तो अचानक बाइक पर दो बदमाशों ने पहले सुमंत से लाइसेंस मांगा। जिसके बाद सुमंत ने पूछा कि लाइसेंस क्यों मांगा जा रहा है, बस इस बात को लेकर बहस हुई। तभी एक बदमाश ने जेब में से नकली रिवॉल्वर निकालकर सुमंत को डराया और उससे पर्स छीना। आरोपी के पास में 270 रुपए थे। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल छीना और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा दो आरोपी शुभम और रजत को गिरफ्तार किया गया।
नकली रिवॉल्वर से कर रहे थे वारदात
पुलिस ने जब दोनों आरोपी रजत और शुभम को गिरफ्तार किया तो उनके पास से लूट का मोबाइल, फरियादी सुमंत का पर्स और लूट के रुपए के साथ-साथ रिवॉल्वर जब्त हुई। जब पुलिस ने रिवॉल्वर को देखा तो वह नकली निकली। जिससे आरोपियों सुमंत को डराकर लूट की वारदात की थी। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
#इंदौर : #जोमैटो के डिलीवरी बॉय के साथ नकली रिवॉल्वर की नोक पर 270 रुपए की लूट। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला।#Zomato #Crime #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #Indore pic.twitter.com/jykaakH0Yl
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 29, 2023