
अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बनगवां के पास बंद पड़ी कोयला खदान से रविवार दोपहर को अचानक धंस गई। खदान से कोयला निकाल रही दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। खदान में अवैध उत्खनन हो रहा था, तभी यह धंस गई।
दो महिलाओं के निकाले शव
ये हादसा रामनगर थाना के बनगवां नगर परिषद क्षेत्र में हुआ है। जहां कई वर्षों से बंद इस खदान में कौशल्या पनिका (48) और इन्द्रकली मेहरा (49) कोयला निकाल रही थी, तभी ऊपर चट्टान धंसक गई और दोनों दब गई है। साथ वाली महिलाओं ने हल्ला मचाकर लोगों को बुलाया। वहीं खदान धंसने की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
खदान में अन्य किसी के दबे होने की आशंका
फिलहाल राजनगर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक दो महिलाओं की मृत होने की खबर आई है। पुलिस को खदान में अन्य किसी के दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू कर रही है।
#अनूपपुर : बंद पड़ी #कोयला_खदान धंस गई। #कोयला निकाल रही दो #महिलाओं की मलबे में दबने से #मौत। #रामनगर_थाना के #बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र की #घटना। #AnuppurPolice #coalmine #BangawanMunicipalarea #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HAQ4WcjfmB
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2023