
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने वचन के पक्के वीर तेजाजी महाराज के नाम पर वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की। सीएम ने राजधानी के भेल दशहरा मैदान में आयोजित ‘जाट महाकुंभ’ को संबोधित किया। चौहान ने कहा कि इसके अलावा तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी को ऐच्छिक अवकाश भी रहेगा। वहीं इस सामाजिक सम्मेलन में पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पहुंचे।
जाट महापुरुषों का इतिहास पढ़ाया जाएगा : सीएम
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में वीर तेजाजी से जुड़ीं घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि वे अपने वचन के पक्के थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। ऐसा करने से बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। सीएम ने कहा कि जाट समाज से जुड़े व्यक्ति साहसी, स्पष्टवादी, वीर, बलशाली, निर्भीक, मेहनती और अन्न के भंडार भरने वाले हैं। ये लोग जरूरत पड़ने पर सीमा पर आए शत्रुओं का सीना छलनी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने जाट समुदाय से जुड़े लोगों का स्वागत किया और कहा कि उनके कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

क्रियान्वयन में विश्वास करता हूं : कमलनाथ
महाकुंभ में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कमलनाथ घोषणा मशीन नहीं है। मैं घोषणा नहीं करता, मैं क्रियान्वयन में विश्वास करता हूं। आपके अगले सम्मेलन में हर चीज का हिसाब दूंगा, मैं जो हूं सो हूं। आपके समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। आज का युवा व्यवसाय चाहते हैं, ठेका नहीं चाहता।
CM शिवराज और कांग्रेस से की 10 टिकट की मांग
जाट समाज के इस सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों ने दोनों नेताओं के सामने अपनी मांगे रखी। जाट समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के लिए टिकट बढ़ाने की मांग की। जाट समाज ने सीएम के अलावा कमलनाथ के सामने भी 10 टिकट की मांग की। टिकट देने की मांग पर दोनों नेताओं की राय जुदा थी। यह पार्टी का मामला है। हम पार्टी में बात पहुंचाएंगे। वहीं समाज को स्पष्ट आश्वासन किसी से भी नहीं मिला।
महाकुंभ में ये बड़े नेता जुटे
जाट महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह जाट, आरक्षण संघर्ष समिति के यशपाल मलिक, इंडियान नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष अभय चौटाला, राजस्थान के पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, पूर्व सांसद बद्री लाल जाखड़, मध्य प्रदेश के सांसद राव उदय प्रताप सिंह इस आयोजन में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: MP में अन्नदाताओं को बड़ी राहत : CM शिवराज बोले- डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार