
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो युवकों के पास से हजारों रूपयों की ब्राउन शुगर बरामद की है। टोकन के आधार पर छात्रों को मादक प्रदार्थ की सप्लाई की जाने की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
क्या है मामला ?
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से पुलिस द्वारा 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन नरवाले और बिलाल खान के रूप में हुई है। बता दें कि दोनों ही युवक छात्रों के बीच में रहकर उन्हें टोकन के आधार पर नशे की सप्लाई किया करते थे और फिर नए छात्रों को इस नशे की जद में लाने के लिए उन्हें फ्री में नशीला पदार्थ दे दिया जाता था। उसके बाद जब वह नशे की लत में पड़ जाते थे तो फिर उनसे अच्छी खासी रकम वसूली जाती थी। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
#इंदौर : छात्र टोकन के आधार पर सप्लाई करते थे नशीला पदार्थ, #भंवरकुआं_थाना_पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। हजारों रुपए का मादक पदार्थ जब्त।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GWQHTKMkqg
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023