
हेमंत नागले, इंदौर। बिल्डर सुरेंद्र संघवी को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में ले लिया है। भोपाल की टीम नेे गुरुवार को बिचोली हप्सी स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में मकान पर छापेमार कार्रवाई करने के बाद सुरेंद्र संघवी से देर रात तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। गुरुवार को ईडी की टीम ने इंदौर के 3 बड़े बिल्डरों के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। सुरेंद्र संघवी के साथ ही दीपक मद्दा और मनीष सहारा के ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी थी।
क्या है मामला ?
विभाग की मानें तो वर्ष 2021 में 3250 के जमीन घोटाले के बाद सुरेंद्र संघवी का नाम विभाग के पास सामने आया था, जहां पर लगातार अन्य कागजों की तलाश कर रही थी। जहां पर पुख्ता कागजात होने के बाद तड़के सुबह यह कार्रवाई की गई। वहीं, सुरेंद्र संघवी के प्रगति विहार आलीशान कोठी पर उनके अन्य भाई उनके साथ रहते हैं। सुरेंद्र संघवी जी के ग्रेटर कैलाश रोड स्थित नवीन दर्शन कार्यालय पर भी विधि विभाग की टीम पहुंची थी। जहां पर किसी प्रकार के कोई दस्तावेज ना मिलने के बाद टीम फिर से बिचोली हप्सी के लिए रवाना हो गई थी।
बिल्डर सुरेंद्र संघवी का नाम सबसे पहले शहर में उस समय सामने आया था, जब राज टावर एलआईजी चौराहा स्थित नामक बहु मंजिला इमारत को तत्कालीन सरकार द्वारा भू माफिया कहकर उसे जमींदोज कर दिया गया था।
#इंदौर : #कांग्रेस नेता #पंकज_संघवी के बड़े भाई और भूमाफिया #सुरेंद्र_संघवी उर्फ टीनू के घर और ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा। #दीपक_मद्दा और #मनीष_सहारा के ठिकानों पर भी पहुंची #ईडी की टीम। जमीन के कारोबार में #मनी_लांड्रिंग की शिकायत के बाद कार्रवाई।… pic.twitter.com/UxnoXLyFYz
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
तीन अलग-अलग जगहों पर छापामारी
सूत्रों के मुताबिक, जमीन की बेनामी संपत्ति के मामले में दीपक मद्दा, मनीष सहारा के यहां बिजली विभाग ने इसी प्रकार की कार्रवाई की। शहर के 3 बड़े बिल्डरों के यहां बेनामी पैसों से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में लगातार विभाग को शिकायत मिल रही थी, लगातार विभाग की कई टीमें तीन अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही हैं। गुलमोहर कॉलोनी स्थित दीपक मद्दा के घर भोपाल के 11 अधिकारी पहुंचे। गुरुवार सुबह 7 बजे से भोपाल की टीम ने इंदौर आकर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- इंदौर के 3 बड़े बिल्डरों पर ED की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत के बाद विभाग ने मारे छापे