इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में पूर्व मंत्री के घर चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के हरनावदा गांव में बीती रात सनसनीखेज चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के घर से लाखों रुपए नकद, आधा किलो चांदी और एक बंदूक चुरा ले गए। गुरुवार सुबह खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।

खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर

चोरी की यह सनसनीखेज वारदात देवास रोड स्थित नरवर थाना क्षेत्र के हरनावदा गांव में हुई। जहां भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार का पैतृक गांव है। जहां उनके परिवार के सदस्य रहते हैं। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य घर के अगले कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान बदमाश आए और गली के रास्ते से होते हुए मकान तक पहुंचे। इसके बाद खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 17 लाख रुपए नकद आधा किलो चांदी और एक 12 बोर की बंदूक चुरा ले गए। बदमाश जाते-जाते कमरे का दरवाजा अंदर से लगाकर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर की जांच-पड़ताल

परिवार के सदस्य सुबह जब उठे तब उन्हें खिड़की खुली हुई दिखी और कमरे में जाकर देखने पर चोरी का पता चला। इसके बाद नरवर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। खबर मिलने पर एसपी सचिन शर्मा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों एवं जागीरदार परिवार के सदस्यों से वारदात के मामले में जानकारी ली।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस : एएसपी

इधर, पूरे गांव में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इसकी वजह से पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पुलिस की टीम बदमाशों की घेराबंदी में लगी हुई है।

(इनपुट-संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button