
सऊदी अरब अब भारत समेत सात देशों को ई-वीजा जारी करेगा। इन देशों के आगंतुकों को सऊदी अरब ने वीजा स्टीकर जारी करने की सुविधा को अपग्रेड कर दिया है। वहां के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब भारत समेत जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, बांग्लादेश, फिलीपींस और इंडोनेशिया से सउदी अरब जाने वालों को क्यू आर कोड वाले ई-वीजा की सुविधा मिलेगी।
सऊदी सरकार ने ये फैसला काउंसलर सेवाओं में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के मकसद से लिया है। हालांकि भारत के साथ सऊदी सरकार ने 2019 में ही ई-वीजा को लेकर समझौता किया था। सऊदी सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने से इन सातों देशों को ई-वीजा जारी करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से भारत और सउदी अरब के बीच
#सऊदी_अरब ने सात देशों को #वीजा_स्टिकर जारी करना किया बंद, इसकी जगह #ई_वीजा प्रणाली लागू, #जॉर्डन, #संयुक्त_अरब_अमीरात, #मिस्र, #भारत, #बांग्लादेश, #फिलीपींस और #इंडोनेशिया देशों के लिए क्यू आर कोड वाला ई-वीजा मिलेगा। सऊदी विदेश मंत्रालय ने काउंसलर सेवाओं में #डिजिटलीकरण को… pic.twitter.com/XRkcSPcnqQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023