
हेमंत नागले, इंदौर। रविवार शाम शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों द्वारा एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों पर 10 हजार का इनाम रखा गया है। दोनों ही आरोपियों में से एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
क्या है मामला ?
एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया कि घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में कैद दो युवक को चाकू मारते दिखाई दे रहे हैं। जहां पर मृतक रितेश के परिजनों द्वारा बताया गया कि मामूली विवाद के बाद इलाके में रहने वाले विक्की और प्रथम उज्जैनी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी प्रथम के पिता प्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है।
#इंदौर : हीरा नगर में चाकू से हमला कर युवक की हत्या के मामले में #पुलिस ने आरोपियों का 10 हजार का इनाम घोषित किया। एक आरोपी गिरफ्तार एवं दो फरार है। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है : #मनीष_कपूरिया, एडिशनल पुलिस कमिश्नर@MPPoliceDeptt @comindore… pic.twitter.com/7uLR5lyjBa
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 1, 2023
फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
दोनों ही आरोपियों पर 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज थे। वहीं मृतक रितेश भी इलाके का पुराना बदमाश है, जिसपर कई अपराध दर्ज है। वहीं दोनों के पुराने विवाद को लेकर भी है घटनाक्रम हो सकता है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की अभी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : युवक की हत्या का CCTV आया सामने, मामूली विवाद के बाद हुई थी चाकूबाजी
ये भी पढ़ें: इंदौर : दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी