
श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लेकर एक नई चिंता सामने आई है। चीतों के इलाके में एक बाघ की एंट्री होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बाघ राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से घूमते हुए कूनो नेशनल पार्क पहुंच गया है। इस टाइगर की पहचान रणथंभौर के टी-136 के तौर पर की गई है। वन विभाग के अधिकारी इस टाइगर के पद चिंह तलाश कर उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
बाघ की तलाश में जुटा वन अमला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात रणथंभौर टाइगर रिजर्व का एक टाइगर श्योपुर जिले की ओर बढ़ा था। पास के गांव में उसने एक पशु का भी शिकार किया था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम चीतों के बाड़े से लगभग 15 किलोमीटर दूर बाघ की हलचल देखी गई है। जिसकी तलाश में वन विभाग का अमला जुटा हुआ है। श्योपुर वन मंडल ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से बात कर बाघ टी-136 की लोकेशन के बारे में पूछताछ की है।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
चीतों के क्षेत्र में बाघ की दस्तक से अधिकारियों में हड़कंप मचा है। कूनो नेशनल पार्क का अमला भी बाघ के पगमार्क ढूंढ रहा है। मोरावन बीट के रेंजर वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि ग्रामीणों ने पार्क से सटे गांव में बाघ आने की सूचना दी थी।