भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : खंती में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, खेलते-खेलते एक पानी में कूदा, बचाने में दूसरा भी डूबा

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मराहार में रविवार को दो बच्चों की पानी से भरी खंती में डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मौसम के बदले मिजाज से मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश हुई। इसके चलते खुदे हुए गड्ढों और खंतियों में पानी भर गया है। जो कि हादसों का कारण बन रहे हैं।

खंती में भर था पानी

पुलिस के अनुसार, दमोह देहात थाना अंतर्गत ग्राम मराहार निवासी भोलू पटेल (11) एवं रियांश पटेल (05) निवासी मराहार गांव में ही ईंट के भट्टे के बाजू में खुदी हुई खंती में जहां पानी भर गया था, बच्चे खेल रहे थे। तभी एक बच्चा खंती में खेलते खेलते कूद गया। दूसरा बच्चा उसे बचाने दौड़ा और वह भी पानी में डूब गया।

परिजन दोनों बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button