
हेमंत नागले, इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बाइक पर जा रहे दो बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि दोनों ही बदमाश इलाके के रहने वाले हैं और मृतक के पुराने दोस्त है। पुलिस पुलिस दोनों बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है, क्योंकि परिवार द्वारा दोनों ही युवकों को पहचान लिया गया है, लेकिन चाकू सीधे छाती में लग जाने के कारण युवक की मौत हो गई है।
विवाद के बाद मारा चाकू
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के एम आर-10 में रहने वाला मृतक रितेश जाधव अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था। हल्की हल्की बारिश हो रही थी। वहीं बाइक पर आए पीछे से दो बदमाश, जिसका नाम विक्की और प्रथम बताया जा रहा है। मृतक रितेश घर से जैसे ही जाने के लिए निकला। तभी बाइक पर पीछे आ रहे विक्की और प्रथम ने उसे कुछ बोला है। जिस पर दोनों की गाली गलौज हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रितेश ने पहले दौड़कर बाइक सवार बदमाश को लात मारना चाहा, लेकिन एक बदमाश के हाथ में चाकू था, जहां उसने चाकू घुमाते से ही वह युवक की छाती में जा लगा और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद
वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर बदमाश खड़े हुए हैं और रितेश आकर अचानक से उन पर लात से वार करता है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है। एक व्यक्ति के हाथ में चाकू था। वह रितेश के सीधे सीने में जा लगा, जिससे रितेश का खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। परिवार वाले भी दोनों ही आरोपी विक्की और प्रथम को जानते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1652664809656123392
ये भी पढ़ें: इंदौर : दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी