
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नामी गुंडे द्वारा बिल्डर को रिवॉल्वर दिखाकर जमीनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया गया। जिसके बाद बिल्डर ने पुलिस को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की मानें तो इंदौर के पास एक गांव की जमीन का सौदा चल रहा था, जहां गुंडे द्वारा धमकी देकर बिल्डर से जमीनी सौदे में कम दाम देकर हस्ताक्षर करवाई गए थे। शिकायत के बाद परदेशीपुरा के गुंडे के खिलाफ पलासिया थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
जानें पूरा मामला
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया जोन-3 ने बताया कि दो दिन पूर्व पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर अनिल जोशी को परदेशीपुरा के रहने वाले गुंडे हेमंत यादव द्वारा रिवॉल्वर अड़ाकर जमीनी सौदा की बिक्री करने के लिए हस्ताक्षर कराने के लिए धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि इंदौर के समीप दातोदा की 15 करोड़ की कीमत की जमीन है, जिसे गुंडे द्वारा डेढ़ से 2 करोड़ में खरीदने की बात भी सामने आई है।
दातोदा की इस जमीन को लेकर अनिल डोसी के साथ कुछ पाटनर हैं, जिसका हेमंत यादव द्वारा खरीदने की बात चल रही थी। लेकिन, जब बात नहीं बनी तो हेमंत यादव एक स्टांप लेकर दोषी के ऑफिस पहुंच गया और अनिल जोशी के सिर पर रिवॉल्वर अड़ाकर वह जमीन का सौदा करने की बात कह रहा था। वहीं, जब गुरुवार को यह पूरी बात नहीं बनी तो शुक्रवार देर रात अनिल डोसी ने गुंडे हेमंत यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
#इंदौर : #परदेशीपुरा के रहने वाले एक नामी गुंडे ने बिल्डर को रिवॉल्वर दिखाकर जमीनी सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया, #FIR दर्ज। #पुलिस कर रही मामले की जांच।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vEDRkP0Ko3
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 29, 2023