
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को उसी के पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने पहले अपहरण किया और फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने जब यह घटना परिजनों को बताई तो परिजनों द्वारा तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला आरोपी लखन नाबालिग को आजाद नगर थाना क्षेत्र से कहीं अपहरण करके ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी लखन को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी लंबे समय से नाबालिग को पहचानता था, इस कारण से उसे बहला-फुसलाकर कहीं लेकर आया था। आरोपी लखन भी महाराष्ट्र में ही रहता था और जब नाबालिग अपने मौसा-मौसी के साथ महाराष्ट्र से इंदौर रहने आ गई थी तब उसने घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने पहचान होने के फायदा उठाया!
नाबालिक के पिता नहीं है और मां मजदूरी का काम करती हैं। जिस समय आरोपी लखन द्वारा नाबालिग को अपहरण किया गया, उस वक्त मां मजदूरी करने गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था, नाबालिग आरोपी को अच्छे से पहचानती थी इस कारण से वह उसके साथ चली गई। आरोपी ने पहचान का फायदा उठाकर ही नाबालिग से दुष्कर्म किया।
#इंदौर : #महाराष्ट्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार। #आजाद_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Crime #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6pOhB6GIct
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023