
हेमंत नागले, इंदौर। देशभर में समलैंगिक विवाह को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं गुरुवार दोपहर को इंदौर के रीगल चौराहे पर समलैंगिक विवाह के विरोध को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था- भारतीय संस्कृति का शोषण ना हो। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस प्रकार से यदि किसी भी कानून को लाया जाएगा तो उसका विरोध देशभर में शुरू हो जाएगा।
फैसले से पहले देशभर में विरोध
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को लेकर कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर याचिका लगी हुई है, जिस पर 5 दिन से लगातार बहस जारी है। वहीं इस हलफनामे के बाद लगातार देशभर में इसका विरोध भी किया जा रहा है। यह सुनवाई पुरुष से पुरुष और स्त्री से स्त्री की शादी को कानूनी मान्यता दी जाए या नहीं इसको लेकर लगातार चल रही है। लेकिन, इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। वहीं इस फैसले से पहले ही देश भर में इसका विरोध लगातार देखा जा रहा।
#इंदौर : #समलैंगिक_विवाह को लेकर #अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद ने हाथों में तख्तियां रखकर प्रदर्शन किया। ‘मत करो #भारतीय_संस्कृति का हनन, प्रकृति को ना होगा विरोध सहन’।@IndoreCollector #समलैंगिक_विवाह @PMOIndia@HMOIndia @KirenRijiju #SupremeCourtofIndia #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/xUIbZ7Ss2x
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023