
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में फरियादी की शिकायत पर एक प्राइवेट कंपनी के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा पहले प्लॉट देने के नाम पर फरियादी से करीब 7 लाख रुपए लिए, लेकिन रुपए के एवज में जो प्लॉट दिया जाना था वह न देते हुए उसे दूसरा प्लॉट दी जाने की बात की गई। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है मामला ?
एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया के अनुसार, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले फरियादी हेमकांत शर्मा ने यह शिकायत दर्ज थी। 3 वर्ष पहले उसने दृष्टि देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शैलेश माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 3 वर्ष पहले हेमकांत शर्मा द्वारा राजेंद्र नगर इलाके में कंपनी से एक प्लॉट बुक करवाया था, जिसके एवज में कंपनी को 7 लाख रुपए भी फरियादी द्वारा जमा करा दिए गए थे।
लेकिन, 3 वर्षों तक प्लॉट न दिए जाने के बाद जब फरियादी द्वारा शिकायत करने की आरोपी शैलेश महेश्वरी को धमकी दी गई तो उन्होंने प्लॉट का नंबर बदलकर फरियादी को देना चाहा। लेकिन, फर्जी द्वारा जो प्लॉट एग्रीमेंट के वक्त लिखा गया था वही मांगा गया। जब कॉलोनाइजर से वह प्लॉट के एवज में रुपए मांगे गए तो कॉलोनाइजर ने मना कर दिया। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
#इंदौर : #राजेंद्र_नगर_थाना क्षेत्र में फरियादी की शिकायत पर एक प्राइवेट कंपनी के संचालक पर #धोखाधड़ी का मामला दर्ज।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1C8OJheqGJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023
ये भी पढ़ें- शादी के 6 साल बाद पत्नी को परेशान कर रहा था पति, शिकायत के बाद दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज; जानें पूरा मामला