
उज्जैन। हजारों पंचकोशी यात्रियों ने 118 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर आज नगर प्रवेश किया और शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान नागचंद्रेश्वर को वापस बल लोटाया इसके बाद अष्ट तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े। वैशाख माह में होने वाली धर्म और आस्था की धार्मिक पंचकोशी यात्रा में हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर शहर के चारों कोनों में स्थित द्वारपालों की परिक्रमा करते हैं।
पंचकोशी यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु
यात्रा की शुरुआत पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर से होती है, जहां से श्रद्धालु अश्व बल लेकर यात्रा पर रवाना होते हैं और पूरे 5 दिनों तक विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करने के बाद यात्रा पूरी करते हैं। पंचकोशी यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालुओं ने आज यात्रा पूरी कर नगर प्रवेश किया।
यात्रियों के नगर प्रवेश का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। वहीं श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन कर उनसे लिया गया अश्व बल वापस लौटा कर अष्ट तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े।
#उज्जैन : हजारों #पंचकोशी_यात्रियों ने 118 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर नगर प्रवेश किया, #शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान #नागचंद्रेश्वर को वापस बल लोटाया और अष्ट तीर्थ यात्रा पर निकले।#UJjain #ShipraRiver #Mahakaleshwar #Mahakal #NagchandreshwarMandir #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AuZ4tdAL0W
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)