बॉलीवुडमनोरंजन

जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर N-956, परिवार से आया इतने रुपए का मनी ऑर्डर

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा। आर्यन की जमानत याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में अब तब तक आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रहना पड़ेगा। आर्यन के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी 5 दिन और जेल में रहना होगा।

कैदी नंबर 956

20 अक्टूबर तक आर्यन खान अब आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान को उसका कैदी नंबर मिल गया है। दरअसल जेल में किसी को भी नाम से नहीं बल्कि उसके नंबर से ही बुलाया जाता है, ऐसे में आर्यन को कैदी नंबर N956 दिया गया है।

परेशान हैं आर्यन

आर्यन खान जेल में काफी परेशान से नजर आते हैं। उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन बाहरी खाना लाने और खाने की इजाजत नहीं है। वहीं आर्यन खान, जेल के कपड़े नहीं बल्कि घर से आए कपड़े पहन रहे हैं।

परिवार से आया मनी ऑर्डर

आर्थर जेल अथॉरिटीज को आर्यन खान के परिवार से 11 अक्टूबर को 4500 रुपए का मनी ऑर्डर मिला था। जेल में हर कैदी महीने में सिर्फ 4500 रुपए ही मनी ऑर्डर करवा सकता है। इस पैसे से आर्यन कैंटीन के खर्चे कर रहे हैं।

इसलिए नहीं दी जा सकती जमानत

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में यह माना कि आरोपी जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी था। कोर्ट ने यह भी माना कि वहां पैसों का लेनदेन था। अदालत ने माना था कि एनडीपीएस के तहत सभी जमानती अपराध गैर जमानती हैं। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई जब्ती नहीं भी हुई है तो भी आप ड्रग डीलर्स के संपर्क में थे, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती। मौजूदा मामले में आरोपी ड्रग डीलर आचित और शिवराज के संपर्क में थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button