
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे थे, उन्होंने एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा युवती को परेशान करने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। युवती के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
क्या है मामला ?
एसपी ग्रामीण हितिका वासले ने बताया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र के काजी पलासिया में 12वीं कक्षा की रहने वाली एक छात्रा द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गई। वहीं मौके पर पहुंचे कई हिंदूवादी संगठनों ने कई आरोप भी लगाए। युवती की उम्र 18 साल बताई जा रही है। जहर खाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इलाके में रहने वाले असद पुत्र हुसैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।