
उज्जैन। एक तेज रफ्तार कार देवास रोड पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों मृतक आदर्श नगर के रहने वाले हैं। माधव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई
यह दर्दनाक सड़क हादसा मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे देवास रोड पर इस्कॉन मंदिर चौराहे के पास हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नागझिरी स्थित आदर्श नगर में रहने वाले अदनान, अफसान, केफ, अल्पेश और रेहान कार में सवार होकर बड़े रोजे की रात को कब्रिस्तान गए थे। जहां से वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार कार सड़क पर लगे डिवाइडर से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जोरदार ढंग से हुई की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे की सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां दो घायलों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल की बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम अदनान, अफसान और केफ बताए जा रहे हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1648593361241088001
दो की हालत गंभीर
इधर, दो अन्य घायल अल्पेश और रेहान की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच कर रहे एएसआई जीएस काकोड़िया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: इंदौर : डॉक्टर के बेटे की कानपुर में हत्या, शादी समारोह में विवाद के चलते कुछ लोगों ने की थी पिटाई; इलाज के दौरान मौत