इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : फर्जी शॉपिंग वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूली 50 लाख की धोखाधड़ी

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने फेक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी को किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ही एक वेबसाइट बनाई थी। कंपनी को तुकोगंज थाना क्षेत्र के एक सेंटर से ऑपरेट किया जा रहा था। डीलरशिप देने के नाम पर आरोपी अब तक 50 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अमेजिंग shopping.in नाम से बनाई थी वेबसाइट

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के अनुसार, क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि अमेजन वेबसाइट से मिलती-जुलती कंपनी के नाम से इंदौर के एक शातिर आरोपी ने अमेजिंग shopping.in नामक एक वेबसाइट खोली है। तुकोगंज थाना क्षेत्र के वेस्टर्न बिजनेस होटल में एक ऑफिस से इसे संचालित किया जा रहा है। आरोपी द्वारा प्रदेश सहित बाहर के राज्यों में भी डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जा चुकी है।

राजस्थान के शख्स से हुई ठगी

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को राजस्थान के आवेदक द्वारा की गई थी। आवेदक ने पुलिस को बताया था कि, आरोपी द्वारा उसे अपने विश्वास में लेकर फर्जी सिम से कॉल कर अमेजिंग शपिंग डॉट कॉम की डीलरशिप दिए जाने के लिए उसे झांसे में लिया गया और उससे 45 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट करा लिया। जब फरियादी ने रुपए लौटाने की बात कही तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। जिसके बाद राजस्थान के आवेदक ने इंदौर क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी।

वहीं क्राइम ब्रांच ने वेस्टर्न बिजनेस सेंटर न्यू पलासिया पर दबिश देकर उसके संचालक आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ऑफिस से 8 मोबाइल, कंप्यूटर और कई ग्राहकों का डाटा भी मिला है। आरोपी कॉल सेंटर चलाकर अमेजिंग शॉपिंग कंपनी का संचालन कर रहा था और फर्जी कॉल लगाकर कई लोगों से ठगी कर चुका था। पुलिस ने आरोपी पर 400 बीसी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच भी शुरू की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button