इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची डालकर की लूट, ड्राइवर ने दोस्त की मदद से करवाई थी वारदात

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची डालकर लूट की घटना सामने आई है। लूट की वारदात के बाद फरियादी पुलिस के पास पहुंचे थे, जहां पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही है। घटना के मास्टर माइंड को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसने पूरी घटना पुलिस के सामने बयां कर दी है। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार, फरियादी मुन्ना चौहान पिता कृष्णा निवासी लसूड़िया मोरी की शिकायत पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। मुन्ना चौहान ने पुलिस को बताया था कि वह हिंदुस्तान लीवर में कलेक्शन एजेंट है। वह अपने ड्राइवर शुभम बिहारी के साथ दिनभर का पैसा कलेक्ट कर जब देर शाम ऑफिस जा रहा थे।

इस दौरान चोइथराम स्कूल के पास ड्राइवर शुभम बिहारी लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान चार बदमाश नकाबपोश है। उसे धमकाते हुए उसके पास रखा हुआ 1 लाख 75 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने पूरी घटना को सिलसिलेवार देखा, जिसमें ड्राइवर के दोस्त की मदद से ही पूरी लूट को अंजाम दिया गया था।

फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

फरियादी द्वारा यह बताया गया था कि मुन्ना घटना के वक्त गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी थी। वह दो बदमाश उसे गाड़ी से बाहर खींच रहे थे। पूरी घटना को लेकर पुलिस को जब शंका हुई तो उन्होंने मुन्ना के ड्राइवर शुभम से भी पूछताछ की तो थोड़ी ही देर में पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया। शुभम ने ही पूरी लूट की साजिश रची थी। पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News : भजन संध्या में म्यूजिक देने वाले ने युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button