भोपालमध्य प्रदेश

ISBT कैंपस में लगी भीषण आग : गोडाउन में रखी 100 से अधिक ई-बाइक एवं चार्टर्ड साइकिल जलकर खाक; देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी के आईएसबीटी कैंपस में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। यहां पर ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन और साइकिल का गोडाउन भी था। बताया जा रहा कि चार्जिंग के दौरान एक ई-बाइक में आग लग गई। जिसके शार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी और आग भड़क गई।

आग की इस आग की चपेट में आने से 25 ई-बाइक और करीब सवा सौ चार्टर्ड साइकिलें जलकर खाक हो गई। आग से बड़े नुकसान की आशंका है। आग देर रात करीब दो-ढाई बजे लगी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम और दमकल की टीम पहुंची। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से करीब एक-डेढ़ घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पास ही खड़ी थी बीसीएलएल की बसें

जानकारी के मुताबिक, आईएसबीटी परिसर में ही ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन और गोडाउन बना है। चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। जहां पर आग लगी, वहां से 15-20 फीट की दूरी पर बीसीएलएल की बसें खड़ी थीं। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया।

शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

घटनास्‍थल पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि यहां रोजाना रात के समय ई-बाइक का मेंटेनेंस किया जाता है और उनकी चार्जिंग भी की जाती है। इसी दौरान बायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ और इससे निकली चिंगारी से आग भड़क गई। आग की इस घटना में गोडाउन के ऊपर बने कार्यालय का फर्नीचर और कुछ उपकरण भी जल गए हैं।

दो महीने पहले की शुरू हुई थी सेवा

बता दें कि भोपाल में पीपीपी मोड पर चार्टर्ड कंपनी और स्‍मार्ट सिटी कंपनी द्वारा दो महीने पहले पहले ही सार्वजनिक ई-बाइक सेवा की सुविधा शुरू की गई थी। भोपाल में ही ई-बाइक की लॉन्चिंग हुई थी और इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ई-बाइक पर भी बैठे थे।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button